अरविन्द सिंह (मंडल ब्यूरो) आजमगढ़। तहसील क्षेत्र के श्री राम अवतार यादव इंटर कालेज, गोइजी में नारी सशक्तिकरण के तहत लीडरशिप डे कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस विशेष अवसर पर छात्राओं को एक दिन के लिए विद्यालय प्रशासन की जिम्मेदारी सौंपी गई।
कार्यक्रम के दौरान रिया गौड़ ने एक दिन के लिए विद्यालय की प्रबंधक (मैनेजर) की भूमिका निभाई, वहीं अंकिता मिश्रा ने प्राइमरी प्रिंसिपल बनकर विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी संभाली। दोनों छात्राओं ने पूरे दिन अनुशासन, उपस्थिति और शिक्षण व्यवस्था पर बारीकी से नजर रखी तथा विद्यालय संचालन में अपनी नेतृत्व क्षमता और आत्मविश्वास का परिचय दिया।
शिक्षकों व विद्यार्थियों ने भी छात्राओं का पूरा सहयोग किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में नेतृत्व कौशल, जिम्मेदारी की भावना और आत्मविश्वास विकसित करना था।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार ने दोनों छात्राओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक सुधीर कुमार यादव, रोहित यादव, प्रधानाचार्य, रविकांत यादव, सूरज कुमार, चंद्रशेखर यादव, अखिलेश वर्मा, दीपक प्रजापति, कविता तिवारी, मंजूषा गौड़, साधना शुक्ला, बीनू सिंह, प्रिया, स्वर्णिम, दीपक यादव और विकास यादव सहित सभी शिक्षकगण एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।