जहांगीरगंज (अंबेडकर नगर)। आलापुर विधानसभा क्षेत्र में बहुजन समाज पार्टी (BSP) को आजाद समाज पार्टी (ASP) ने करारा झटका दिया है। जहांगीरगंज में आयोजित एक कार्यकर्ता बैठक में बीएसपी से जुड़े सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आजाद समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान कुमारी विनीता निषाद ने करीब 250 महिलाओं के साथ पार्टी की सदस्यता लेकर माहौल में जोश भर दिया।
बैठक की अध्यक्षता जिला प्रभारी सुनील कुमार चौधरी ने की, जबकि संचालन जिला उपाध्यक्ष चंद्रकेश गौतम ने शानदार ढंग से किया। इस दौरान भीम आर्मी के मंडल कार्यकारिणी सदस्य अविनाश भारती एवं पार्टी पदाधिकारियों ने विनीता निषाद सहित बड़ी संख्या में शामिल हुई महिलाओं को पार्टी का झंडा देकर आजाद समाज पार्टी की सदस्यता दिलाई।
कार्यक्रम को तहसील संयोजक चंदन आजाद, चंद्रकेश गौतम, सुनील चौधरी, अविनाश भारती, अनुभा देवी, विनीता निषाद, जगदीश कुमार, बादल राव, राजेन्द्र मौर्य, श्रीचन्द, अरविन्द विश्वकर्मा, महेन्द्र विश्वकर्मा, सोनू कुमार, रामरती, रेखा आदि नेताओं ने संबोधित किया। वक्ताओं ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सांसद चंद्रशेखर आजाद के हाथों को मजबूत करने और बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर एवं मान्यवर कांशीराम के मिशन को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
जिला प्रभारी सुनील चौधरी ने कहा कि “विनीता दीदी के पार्टी में शामिल होने से संगठन में महिलाओं की भागीदारी और मजबूती आएगी, जिससे मिशन को नई दिशा मिलेगी।”
मुख्य अतिथि ने बीएसपी को भाजपा की “बी टीम” बताते हुए कार्यकर्ताओं से सतर्क रहने का आह्वान किया।
इस दौरान कुमारी विनीता निषाद को आजाद समाज पार्टी की ओर से रामनगर पूर्वी विधानसभा का प्रत्याशी घोषित किया गया। घोषणा के साथ ही कार्यकर्ताओं का उत्साह चरम पर पहुंच गया और पूरा पंडाल “चंद्रशेखर रावण जिंदाबाद” एवं “विनीता निषाद जिंदाबाद” के नारों से गूंज उठा।
कार्यक्रम में संगीता, सिताबुल निशा, सुमन भारती, पूजा, किरन, कुसुमलता, रंजीता, सुधरा देवी सहित सैकड़ों महिलाएं एवं पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।