- समरकैम्प व सितंबर माह का भुगतान न होने से आर्थिक तंगी, आंदोलन की चेतावनी
अम्बेडकर नगर। जनपद में बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षामित्रों को सितंबर माह का मानदेय अभी तक नहीं मिला है, जिससे दीपावली पर्व मनाना उनके लिए मुश्किल हो गया है। वहीं, मई और जून माह में संचालित समरकैम्प का मानदेय भी पांच माह बीत जाने के बाद भी शिक्षामित्रों को नहीं मिला है। समय से मानदेय न मिलने के कारण जनपद के शिक्षामित्रों में भारी आक्रोश व्याप्त है।
शिक्षामित्र शिक्षक संघ अम्बेडकर नगर के जिलाध्यक्ष व शिक्षामित्र केयर समिति के जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने विभागीय अधिकारियों पर उदासीनता का आरोप लगाते हुए कहा कि समय से भुगतान न किया जाना अधिकारियों की लापरवाही का स्पष्ट प्रमाण है। उन्होंने कहा कि मानदेय न मिलने से शिक्षामित्रों को न केवल दीपावली का पर्व मनाने में कठिनाई हो रही है, बल्कि परिवार का भरण-पोषण भी संकट में पड़ गया है।
जिलाध्यक्ष व जिला संयोजक राम चन्दर मौर्य ने पांच माह से लंबित समरकैम्प मानदेय और सितंबर माह के मानदेय का भुगतान शीघ्र कराने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जल्द भुगतान नहीं हुआ तो शिक्षामित्र जनपद मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे।
उन्होंने कहा कि शिक्षामित्र शिक्षक के समान कार्य करते हैं, शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी, सीटीईटी) भी उत्तीर्ण हैं और पिछले 25 वर्षों से प्राथमिक विद्यालयों में सेवाएं दे रहे हैं। इसके बावजूद उन्हें मात्र दस हजार रुपये प्रतिमाह (वह भी 11 माह के लिए) अल्प मानदेय दिया जाता है। शासन द्वारा समरकैम्प व सितंबर माह के मानदेय की ग्रांट जारी कर दी गई है, बावजूद इसके भुगतान न होना गंभीर और चिंताजनक है।
शिक्षामित्रों ने मांग की है कि मानदेय का शीघ्र भुगतान कर दीपावली से पूर्व उन्हें राहत प्रदान की जाए, अन्यथा आंदोलन के लिए वे बाध्य होंगे।