अम्बेडकरनगर। अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत बसखारी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर पुलिस ने दो आरोपियों को अवैध चाकू के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
बसखारी थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय के कुशल नेतृत्व में उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह अपने हमराहियों के साथ क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति भट्ठा मोड़, टांडा रोड (आज़मगढ़ हाईवे) के पास नाजायज चाकू लिए खड़ा है, जबकि दूसरा व्यक्ति तिगोड़िया नहर के पास अवैध चाकू के साथ मौजूद है।
सूचना मिलते ही उपनिरीक्षक विनय कुमार सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर दोनों संदिग्धों को धर दबोचा। पूछताछ में एक आरोपी ने अपना नाम अमन पुत्र ताड़माली उर्फ फूलचन्द (उम्र लगभग 22 वर्ष), निवासी ताडीकश गली, कस्बा व थाना बसखारी बताया, जबकि दूसरे ने अपना नाम फैसल पुत्र मो० शाहरुख (उम्र लगभग 23 वर्ष), निवासी थाना कछपुरा, जनपद बलिया बताया।
दोनों आरोपियों के पास से बरामद अवैध चाकू को कब्जे में लेकर उन्हें गिरफ्तार किया गया। थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि दोनों के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर न्यायालय भेजा गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने कहा कि अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है और क्षेत्र में कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ बनाने के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है। बसखारी पुलिस टीम की इस तत्परता की क्षेत्र में सराहना की जा रही है।