Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरगोहिला गांव में बड़ी चोरी: महिला को बंधक बनाकर नकदी व आभूषण...

गोहिला गांव में बड़ी चोरी: महिला को बंधक बनाकर नकदी व आभूषण लूटे

हंसवर अंबेडकरनगर। हंसवर थाना क्षेत्र के गोहिला गांव में रविवार की रात चोरों ने एक घर में घुसकर महिला को बंधक बनाते हुए नकदी समेत लाखों का जेवर चोरी कर ले गए। घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है।

गांव निवासी रवि यादव की मां घर के बरामदे में सो रही थीं, जबकि उनकी भाभी सोनी बच्चों के साथ कमरे में सोई हुई थीं। रात करीब तीन बजे सोनी घर के बाहर लघुशंका के निकली, उसी दौरान चोर घर के पीछे से अंदर घुस गए।

अलमारी का ताला तोड़कर चोरों ने देवर की शादी के लिए खरीद कर रखे जेवरात और 30 हजार रुपये नकद चोरी कर फरार होने में सफल हो गए। सोने का हार, लाकेट, अंगूठी, झुमका, माथबेदी, कमरबंद, दो चेन, चांदी की पायल, पावजेब और सिक्का गायब हो गया।

परिजनों के मुताबिक, करीब सात लाख रुपये से अधिक की संपत्ति चोरी हुई है। चोरों ने महिला के मुंह में कपड़ा ठूंसकर और हाथ-पैर बेडशीट से बांधकर बंधक बना दिया। सुबह करीब छह बजे जब सास की नींद खुली तो उन्होंने बहू को बंधा हुआ देखा और शोर मचाया।

परिजन कमरे में पहुंचकर देखा तो सामान बिखरा था और अलमारी का ताला टूटा हुआ था। सदमे में आई महिला की तबियत बिगड़ने पर परिजन उन्हें अछती हॉस्पिटल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।

घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 टीम व थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह मय फोर्स मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। थाना प्रभारी ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है। जांच पड़ताल की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments