बसखारी,अम्बेडकरनगर । थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में बसखारी पश्चिमी चौराहे पर विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान कुल 80 वाहनों की गहन जांच की गई। इस दौरान 45 वाहन चालकों को नियमों का पालन करने की सख्त चेतावनी देकर छोड़ दिया गया, जबकि 35 वाहनों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की गई।
चेकिंग अभियान में उपनिरीक्षक सुशीला राजवंशी सहित अन्य पुलिस कर्मी सक्रिय रूप से मौजूद रहें।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार पाण्डेय ने कहा,“क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाना हमारी प्राथमिकता है। बिना हेलमेट, बिना कागजात या किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लोगों से अपील है कि नियमों का पालन करें और सुरक्षित यात्रा करें।”
उपनिरीक्षक सुशीला राजवंशी ने बताया,“इस तरह के चेकिंग अभियान नियमित रूप से चलाए जाते रहेंगे। हमारा उद्देश्य किसी को परेशान करना नहीं, बल्कि लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक करना है।”
पुलिस का कहना है कि आगे भी ऐसे अभियान लगातार जारी रहेंगे ताकि क्षेत्र में सड़क सुरक्षा और कानून व्यवस्था को और मज़बूती मिल सके।