Thursday, October 23, 2025
Homeलखनऊपंचायती राज विभाग और IIM लखनऊ के बीच MOU, पंचायत प्रतिनिधियों को...

पंचायती राज विभाग और IIM लखनऊ के बीच MOU, पंचायत प्रतिनिधियों को मिलेगा प्रशासनिक, वित्तीय व तकनीकी प्रशिक्षण।

लखनऊ। उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग और भारती प्रबंधन संस्थान (IIM) लखनऊ के बीच आज एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MOU) पर हस्ताक्षर किए गए। इस MOU का उद्देश्य पंचायत प्रतिनिधियों को प्रशासनिक एवं वित्तीय रूप से सक्षम बनाने के साथ-साथ उन्हें आधुनिक तकनीक, विशेषकर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) से जोड़ना है।

ग्राम स्तर पर आएगा व्यापक बदलाव- ओम प्रकाश राजभर।

कार्यक्रम के दौरान पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यह पहल बेहद सराहनीय है। पंचायती राज विभाग और IIM लखनऊ के बीच यह समझौता निश्चित रूप से पंचायतों को और सशक्त करेगा। उन्होंने प्रमुख सचिव अनिल कुमार और निदेशक अमित कुमार सिंह को इस पहल के लिए बधाई दी।

‘पारदर्शिता और बेहतर नेतृत्व की ओर कदम’

प्रमुख सचिव अनिल कुमार ने बताया कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से पंचायत प्रतिनिधियों को वित्तीय प्रबंधन, पारदर्शिता और बेहतर नेतृत्व का प्रशिक्षण मिलेगा। IIM लखनऊ जैसे प्रतिष्ठित संस्थान के सहयोग से पंचायतों में योजनाओं का क्रियान्वयन और अधिक प्रभावी होगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments