Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा

आलापुर (अंबेडकर नगर)। ग्रामीण पत्रकार एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ सिंह के निर्देशानुसार जिला अध्यक्ष सुनील सिंह के नेतृत्व में ग्रामीण पत्रकारों का प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपते हुए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया।

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन ने कहा कि प्रदेश के सुदूर अंचलों में कार्यरत पत्रकार लोकतंत्र की सशक्त धारा को बनाए रखने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं। वे न केवल आम जनमानस की समस्याओं को शासन-प्रशासन तक पहुंचाते हैं, बल्कि सरकार की विकास योजनाओं को भी ग्रामीण अंचलों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं। बावजूद इसके, उन्हें तमाम चुनौतियों और उपेक्षाओं का सामना करना पड़ता है।

मांग पत्र में प्रमुख रूप से लखनऊ में एसोसिएशन के लिए कार्यालय भवन आवंटन, ग्रामीण पत्रकारों को आयुष्मान योजना एवं बीमा योजना का लाभ, वरिष्ठ पत्रकारों के लिए पेंशन, प्राथमिकी दर्ज होने से पूर्व राजपत्रित अधिकारी से जांच, तहसील स्तर पर नियमित बैठकें, आपदा/दुर्घटना में मृत पत्रकारों के परिजनों को आर्थिक सहायता तथा फर्जी पत्रकारों पर कड़ी कार्रवाई जैसी बातें शामिल की गई हैं।

एसोसिएशन ने कहा कि उपरोक्त मांगों पर शासन स्तर से सकारात्मक निर्णय लिया जाना आवश्यक है ताकि ग्रामीण पत्रकार सम्मान और सुरक्षा के साथ निर्भीक होकर अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन कर सकें।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, संरक्षक शरीफ मसूदी, जिला उपाध्यक्ष लालमणि गोंड, महामंत्री मनोज मद्धेशिया, तहसील अध्यक्ष मोहम्मद सईद अख्तर, योगेन्द्र यादव, गिरिजा शंकर गुप्ता, अनीस मसूदी, रामबहादुर यादव सहित संगठन के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments