हंसवर अंबेडकर नगर। लोक आस्था का पर्व जीवित्पुत्रिका रविवार को ग्राम सभा हंसवर में साफ-सफाई के बेहतर प्रबंधन में उत्साह पूर्वक मनाया गया। संतान की लंबी उम्र के लिए माताओं ने निर्जला व्रत रखकर विधि-विधान पूर्वक पूजा-अर्चन किया। आज सुबह से ही माताएंँ पूजा की तैयारी में लगी रही।

इसके एक दिन पहले से ही बाजारों में फल,दही,चूडा़,केला,खीरा,जलदार नारियल,चीनी हवा लड्डू,खोवा बूंदी के लड्डू और विशेष व्यंजनों में खाजा बालूशाही। मडुआ के आटे जैसे पूजन एवं अन्य सामग्रियों का की गयी खरीद्दारी आज भी पूरे दिन हुई.पूजन एवं अन्य सामग्रियों की खरीदारी के गई पूरा दिन खरीदारी को लेकर बाजारों में चहल पहल रहा। शाम को स्वच्छ एवं रंग-बिरंगे परिधानों को धारण कर व्रती माताएँ गाजे-बाजे के साथ क्षेत्र के विभिन्न मंदिरों एवं अन्य पूजा स्थलों पर पहुंँचकर पूजा पाठ किया। साथ ही कथा सुनकर संतान की सलामती के साथ ही घर की सुख शांति की कामना किया। इसी क्रम में व्रती माताएँ कल सोमवार को भोर में व्रत का पारण करेंगी.दोपहर में बादलों की उमड़-घुमड़ के साथ कुछ देर के लिए हुई बूंँदाबादी उमस भरी गर्मी में पूजा के समय बहुत राहत पहुंँचाई।

