Thursday, December 4, 2025
Homeअम्बेडकरनगरडीएम व एसपी ने गोविंद साहब मेले की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण,...

डीएम व एसपी ने गोविंद साहब मेले की व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण, 24 घण्टे निगरानी और बेहतर सुविधाओं के कड़े निर्देश

अम्बेडकरनगर। पूर्वांचल के सुप्रसिद्ध गोविंद साहब मेले में शनिवार को जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने पुलिस अधीक्षक अभिजित आर. शंकर, उप जिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह, अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत जितेंद्र कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मेले की संपूर्ण व्यवस्थाओं का गहन जायजा लेते हुए अधिकारियों को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। जिलाधिकारी ने सबसे पहले श्रद्धालुओं के स्नान घाट और चेंजिंग रूम की व्यवस्था देखी। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि सभी अस्थायी चेंजिंग रूम काले और मोटे कपड़ों से बनाए जाएं, ताकि लोगों को गोपनीयता और सुरक्षित सुविधा मिल सके। इसके बाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने मेला परिसर में स्थापित कंट्रोल रूम/सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होंने मेला क्षेत्र में लगे सभी सीसीटीवी कैमरों की कार्यशीलता की जांच की तथा पुलिस विभाग को 24 घण्टे निगरानी सुनिश्चित करने के कड़े निर्देश दिए। साथ ही लोक निर्माण विभाग व विद्युत विभाग के जूनियर इंजीनियरों की शिफ्टवार ड्यूटी लगाने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी आकस्मिक स्थिति में तत्काल समाधान उपलब्ध कराया जा सके। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने आयुष्मान आरोग्य मंदिर में उपलब्ध चिकित्सीय सुविधाओं, प्राथमिक उपचार, आवश्यक दवाओं और चिकित्सक–पैरामेडिकल स्टाफ की उपलब्धता की जानकारी भी ली। इसी क्रम में खोया–पाया केंद्र का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश दिए।

मेले में भ्रमण के दौरान जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी दुकानदारों को निर्धारित स्थल पर ही दुकानें लगाने की हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि कोई भी दुकानदार रास्ते में अतिक्रमण न करे। साथ ही दुकानों पर डस्टबिन रखने और पूरे मेला परिसर में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखने पर विशेष जोर दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि मेला प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य है कि श्रद्धालुओं को सुरक्षित, स्वच्छ और सुचारू व्यवस्था उपलब्ध कराई जाए, ताकि वे शांतिपूर्ण और सुखद वातावरण में मेले का आनंद ले सकें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments