Thursday, December 4, 2025
Homeअम्बेडकरनगरनारायण फाउंडेशन ने मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी में की मदद  

नारायण फाउंडेशन ने मुस्लिम परिवार की बेटी की शादी में की मदद  

अम्बेडकरनगर  । उत्तर प्रदेश की अग्रणी समाजसेवी संस्था नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा समाज की ग़रीब बहनों के विवाह में कोई अड़चन न आए इसलिए एक भाई होने के रूप में अपने कर्तव्यों मानवीय धर्मों को समझते हुए अकबरपुर के मीरानपुर निवासी श्री जलील शेख उर्फ खन्ना चाचा (रिक्शा वाले) की बेटी की शादी में उनके मनमाफिक आर्थिक सहायता उपलब्ध कराया गया। संस्था के सम्मानित सदस्य कासिफ ख़ान, नेहाल ख़ान, जावेद शेख, अतीक उर्फ चिंटू, अलोपी अन्ना व तुषार मौर्य ने जलील शेख के मीरानपुर घर पहुंचकर परिवार को शुभकामनाएँ देते हुए सहयोग दिया। साथ ही विवेक मौर्य ने परिवार को आश्वासन दिया कि समाज की किसी ग़रीब बहन बेटियों के विवाह में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं आने पायेगी इसके लिए नारायण फाउंडेशन हर कदम पर सदैव अपने लोगों के साथ है।  नारायण फाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा अकबरपुर में समय समय पर सामाजिक कार्य किए जाते रहे हैं उसी क्रम में पूर्व में विवेक मौर्य द्वारा ज़िला मुख्यालय अकबरपुर में ग़रीब बहनों के लिए वृहद सामूहिक विवाह आयोजन कराया गया जिसमें 21 बहनों की पूरे विधि विधान से शादी करा कर उन्हें दैनिक जीवन में उपयोग में आने वाले सामान व ज़ेवर उपहार स्वरूप भेंट किए गये। इसके अतिरिक्त नारायण फ़ाउंडेशन के संरक्षक विवेक मौर्य द्वारा अपने स्वयं के प्रयासों से 76 बहन बेटियों की शादी में गृह उपयोगी वस्तुएँ तथा अन्य आर्थिक सहायता उपलब्ध कराकर अपने भाई धर्म का निर्वहन किया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments