अम्बेडकरनगर। एस. बी. नेशनल इंटर कॉलेज में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में छात्रों की प्रतिभा का मनमोहक प्रदर्शन देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे क्षेत्रीय विधायक राममूर्ति वर्मा ने कहा कि “शिक्षा सफलता के ताले को खोलकर जीवन के कष्ट दूर करती है तथा सुखद और समृद्ध समाज की स्थापना का मार्ग प्रशस्त करती है।” उन्होंने कहा कि शिक्षा के माध्यम से व्यक्ति सामाजिक और आर्थिक रूप से संपन्न बनकर निपुणता हासिल करता है।
वार्षिक उत्सव का शुभारंभ कॉलेज प्रबंधक सैयद फैजान अशरफ एवं मुख्य अतिथि विधायक राममूर्ति वर्मा द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया। कार्यक्रम का संचालन मिर्ज़ा नईम बेग ने किया।
इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य शकील अहमद खान ने ‘वशीर डे’ मनाने का महत्व बताते हुए शिक्षा क्षेत्र में स्वर्गीय वशीर साहब के योगदान से छात्र-छात्राओं को अवगत कराया।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने देवी गीत, विकास गीत, देशभक्ति गीत, सांस्कृतिक नृत्य सहित महिला सशक्तिकरण एवं सामाजिक कुरीतियों पर आधारित प्रभावी प्रस्तुतियां दीं। छात्रा काजल ने महिला सशक्तिकरण पर प्रभावी भाषण दिया। वहीं साहिल ने ग़ज़ल, शिवम ने देशभक्ति गीत व हिजफा फातिमा ने नात प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
दानिश की टीम ने ‘अनपढ़ नेता’, समीर की टीम ने ‘दहेज दानव’ एवं ‘बेटी’ पर आधारित नाटक मंचित कर समाज को जागरूक करने का प्रयास किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक, छात्र-छात्राएं तथा क्षेत्र के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

