Thursday, December 4, 2025
Homeअम्बेडकरनगरजिलाधिकारी की सख्ती: स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, टीकाकरण व संस्थागत प्रसव में...

जिलाधिकारी की सख्ती: स्वास्थ्य योजनाओं की समीक्षा, टीकाकरण व संस्थागत प्रसव में सुधार के निर्देश

अम्बेडकरनगर। कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई तथा आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए गए।

बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने बच्चों के टीकाकरण की संतोषजनक प्रगति न मिलने पर नाराजगी जताई और इसमें तत्काल सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनपद के शून्य से पाँच वर्ष तक के सभी बच्चों को सूचीबद्ध कर उनका समय पर टीकाकरण हर हाल में सुनिश्चित कराया जाए। इसके साथ ही प्रत्येक सप्ताह ओवर ड्यू टीकाकरण सूची की समीक्षा के निर्देश भी दिए।

आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत गोल्डन कार्ड बनाने की धीमी प्रगति पर भी जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए कार्य में तेजी लाने को कहा। उन्होंने सभी एमओआईसी को संस्थागत प्रसव में सुधार हेतु प्रभावी कार्रवाई करने तथा खराब प्रदर्शन करने वाली आशाओं को चिन्हित कर कार्यवाही करने का निर्देश दिया।

जिलाधिकारी ने रेफरल में कमी लाने पर जोर देते हुए कहा कि सामान्य बीमारी के मरीजों का जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज में पहुंचना संबंधित एमओआईसी की जिम्मेदारी तय करेगा। उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं सीएमएस को रेफरल मॉनीटरिंग के निर्देश दिए।

हेल्थ एवं वेलनेस सेंटरों की बेहतर क्रियाशीलता सुनिश्चित करने, खराब प्रदर्शन वाले सीएचओ को चिन्हित कर कार्रवाई करने तथा सभी सीएचओ के मोबाइल नंबर और हेल्थ एटीएम को अद्यतन कर उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए गए।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने अवगत कराया कि जनपद में आवश्यक दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हैं। बैठक में सीएमएस जिला चिकित्सालय सहित स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments