Thursday, December 4, 2025
Homeअन्यबसखारी में आज होगा भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरा,नामचीन कवियों एवं शायरों...

बसखारी में आज होगा भव्य कवि सम्मेलन एवं मुशायरा,नामचीन कवियों एवं शायरों का होगा जमावड़ा

अम्बेडकरनगर। उर्दू साहित्य हिन्दी अदब सोसायटी बसखारी द्वारा आयोजित कवि सम्मेलन एवं मुशायरा शनिवार शाम को एस बी नेशनल इंटर कॉलेज मे होगा। उर्दू तथा हिंदी के उत्थान तथा कवियों के प्रतिभाओं को आम जनता तक पहुंचाने के उद्देश्य से एक शाम राष्ट्रीय एकता एवं आपसी सौहार्द के नाम शीर्षक के अंतर्गत होने वाले कवि सम्मेलन एवं मुशायरे में देश के कवियों के अलावा पांच क्षेत्रों में समाज सेवा के लिए तथा हिंदी के उत्थान के लिए कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जायेगा । शनिवार को होने वाले सम्मेलन में आने वाले कवियों एवं शायरों मे शकील आजमी,लता हया(मुम्बई), कुँवर जावेद(कोटा राजस्थान),जौहर(कानपुरी), सन्तोष कुमार सिंह(पी०सी०एस०),शबीना अदीब (कानपुर),भूषण त्यागी(बनारस),रूबीना अयाज(लखनऊ),जहाज देवबन्दी(देवबन्द),बिहारी लाल अम्बर(इलाहाबाद), शादाब आजमी(आजमगढ़),विभा सिंह(सोनभद्र) भाग लेंगे। कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में पांच लोगों को समाज में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया जायेगा जिसमें व्यापारिक क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाले श्याम इंडस्ट्रीज के मालिक राम जी विश्वकर्मा को सम्मानित किया जायेगा इसके साथ ही सैयद आबिद हुसैन, सूर्यकांत पांडे,पद्माकर वर्मा व शकील अहमद को सम्मानित किया जायेगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments