अम्बेडकरनगर। बसखारी पुलिस ने थाना क्षेत्र में पंजीकृत गैंग रेप व मारपीट तथा पाक्सो एक्ट के तहत वांछित दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
जानकारी के अनुसार, लगभग 8 वर्ष पूर्व बसखारी थाना क्षेत्र में एक नाबालिक बालिका का अपहरण कर गायब कर दिया गया था। फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस लगातार प्रयासरत थी। इसी क्रम में 6 अक्टूबर को पुलिस ने बालिका को सकुशल बरामद कर उसका मेडिकल एवं बयान दर्ज कराया।
मुखबिर खास की सूचना पर बसखारी पुलिस ने मोतिगरपुर कट के पास से अभियुक्त अजय निषाद पुत्र श्रीराम निषाद व शंकर पुत्र पहाड़ी निवासी गण कोतूपुर केवटाही को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
बसखारी पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून व्यवस्था को लेकर जनता में राहत की भावना पैदा हुई है।