बसखारी (अंबेडकर नगर)। मिशन शक्ति अभियान-5 के तहत सक्रिय बसखारी पुलिस ने एक बड़ी कामयाबी हासिल की है। मुखबिर की सटीक सूचना पर लड़की के अपहरण एवं अन्य संगीन मामलों में वांछित आरोपी को भगाही पुलिया के पास से घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया गया।
बसखारी थाने पर तैनात उपनिरीक्षक मयंक सिंह एवं प्रेम बहादुर यादव अपने हमराहियों के साथ ग्रस्त पर थे, तभी मुखबिर खास ने सूचना दी कि वांछित आरोपी भगाही पुलिया के पास भागने की फिराक में है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंची और चारों ओर से घेराबंदी कर आरोपी को दबोच लिया।
गिरफ्तार आरोपी ने अपना नाम जितेंद्र कुमार पुत्र राम प्रकाश निवासी सम्मनपुर बताया। उसे थाने लाकर विधिक कार्रवाई पूरी करने के बाद न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पुलिस टीम ने सतर्कता और मुस्तैदी से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक कार्रवाई सुनिश्चित की है। उन्होंने टीम की सराहना करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस हर समय तत्पर है।
स्थानीय लोगों ने बसखारी थाना प्रभारी एवं पुलिस टीम की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की है। पुलिस की इस सफलता से क्षेत्र में सुरक्षा और विश्वास का माहौल मजबूत हुआ है।