अम्बेडकरनगर। असत्य पर सत्य की विजय और धर्म के प्रतीक के रूप में आयोजित ऐतिहासिक रामलीला के समापन के बाद बसखारी में सोमवार की रात मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बसखारी क्षेत्र की सब्ज़ी मंडी स्थित रामलीला मेला मैदान में 40 फीट ऊंचे विशालकाय रावण के पुतले का दहन कार्यक्रम मेले का मुख्य आकर्षण बना रहा।
मेले में बसखारी, मोतिगरपुर, हरैया, बसहिया समेत आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में पुरुष, महिलाएं, युवक-युवतियां और बच्चे पहुंचे। लोगों ने मेले में जमकर खरीदारी की। बच्चों ने खिलौने, मिठाइयां और झूले का आनंद लिया।
रावण दहन के क्षण का बेसब्री से इंतजार कर रही भीड़ ने मेले के समापन पर भगवान श्री राम की जयकारों के बीच जैसे ही पुतले में आग लगाई, पूरा मेला क्षेत्र “जय श्री राम” के नारों से गूंज उठा। आसमान में उठती लपटों और पटाखों की गड़गड़ाहट ने माहौल को रोमांचक बना दिया।
सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी प्रशासन सतर्क रहा। थाना अध्यक्ष बसखारी सुनील कुमार पांडे, अमित चौरसिया, एसआई प्रेम बहादुर यादव के नेतृत्व में भारी पुलिस बल तैनात रहा, जिससे मेले में शांति और व्यवस्था बनी रही।
मेला आयोजन में रामकुमार गुप्ता, राहुल गौड़, सत्यम सिंघल, विकास जायसवाल, लल्लन सोनी सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता सक्रिय रहे और पूरे कार्यक्रम को सफल बनाया।