- केंद्रीय दुर्गपूजा अध्यक्ष भरत गुप्ता ने संभाली कमान
- प्रशासनिक निगरानी में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ कार्यक्रम
- किछौछा बाजार एवं शिशु मंदिर तिराहा पर भव्य आरती का आयोजन
अंबेडकर नगर। नगर किछौछा में दुर्गा पूजा बहुत ही धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया माता रानी जगत जननी शेरावाली आदिशक्ति मां जगदंबा मां काली किछौछा नगर में विराजमान हुई ।भक्तजनों ने मातारानी के दर्शन किए मनोकामना पूर्णकर आशीर्वाद स्वरूप प्रसाद ग्रहण किया।
भारी संख्या में नगर ही नहीं आसपास दूर दराज से भी श्रद्धालियों का आगमन मातारानी के दर्शन एवं प्रसाद ग्रहण करने और अपने मनोकामना पूर्ण करने के लिए लगा रहा।
वही नगर किछौछा के रंग-बिरंगे फूलों,झूमरों,लाइट एवं तरह-तरह के सजावट सामग्रियों से सजे पंडालों को देखकर मानोकि नगर स्वर्ग सा सुंदर हो गया हो।
हर तरफ भक्तिमय की धारा गगन भेदी जयकारों की गूंज से पूरा नगर भक्ति में हो गया।
बताते चलें कि मातारानी नवरात्र के प्रथम दिन ही गोरखपुर और रसूलपुर दरगाह में विराजमान हो जाती हैं जबकि वहीं किछौछा में 1 अक्टूबर को। प्रथम नवरात्र से ही भक्त जनों का माता रानी के दर्शन करने का सिलसिला शुरू हो जाता है। बीते सोमवार को सभी पंडालों में विराजमान मां दुर्गा, मां काली और बाबा खाटू श्यामजी महाराज,राधाकृष्ण की मूर्तियों का विसर्जन के लिए भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो पूरे नगर का भ्रमण करती है नगरवासी पुष्प वर्षा करते हुए किछौछा बाजार पहुंचने के उपरांत भव्य आरती का आयोजन किया गया एवं नगर के सम्मानित लोगों को जिसमें समाजसेवी केंद्रीय दुर्गापूजा अध्यक्ष भरतलाल गुप्ता (भरत भाई), संजय कश्यप,संतोष कसौधन,महेंद्र यादव,सूर्यभान गुप्ता, महेंद्र जायसवाल( टाइगर), वरिष्ठ भाजपा नेता चंद्रभान गुप्ता, मुकेश साहू,सभासद रामजी कनौजिया, साहिल सोनी,पप्पू चौरसिया,अमित मद्धेशिया(तीसरा मोर्चा),बबलू जायसवाल एवं चेयरमैन ओमकार गुप्ता प्रतिनिधि को माता शेरावाली, माता कालीजी,बाबा खाटूश्यामजी महाराज,मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीरामचंद्र का चित्र भेंट कर माला पहनकर एवं अंग वस्त्र पहनाकर सम्मानित किया गया। के उपरांत शोभायात्रा बढते हुए जगह-जगह माता रानी की आरती उतारी गई।
सरस्वती शिशु मंदिर तिराहे पर स्थित मातारानी के मंदिर के द्वार पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य आरती का आयोजन किया गया ढोल-नगाड़े, डीजे एवं भक्तिमय गीतों की धुन में मातारानी के भक्तगण नाचते-झूमते एवं गगन भेजी जयकारों से पूरे नगर को भक्ति मय और शोभायमान कर दिया।
पूरे नगर में शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा की गई नगर के बाजार में एवं सरस्वती शिशु मंदिर तिराहे पर भव्य आरती का आयोजन आकर्षण का केंद्र बना रहा। नगर भ्रमण के उपरांत नगर के सिवान पर पहुंचने पर मातारानी को नाम अंकों एवं असुरों की लिए अंतिम विदाई देते हुए नगरवासियों ने विदाई गीतों के साथ माता रानी को विदाई देते हुए “मां अगले बरस तुम जल्दी आना”की और जयकारो के साथ मातारानी को नगर के बड़े,बुजुर्ग, पुरुष,स्त्री,बच्चे भारी संख्या में जन सैलाब मातारानी को गंगा मां की गोद में विराजमान होने के लिए विदा कर दिया और फिर शोभायात्रा आगे बढ़ते हुए दरगाह नगर पंचायत तिराहे पर पहुंचती है जहां पर रसूलपुर दरगाह की सभी दुर्गा प्रतिमाएं शोभायात्रा में सम्मिलित हुए और समिति के पदाधिकारी एक दूसरे को माला पहनकर खुशी का इजहार करते हैं उसी क्रम में बढ़ते हुए घुरहूपुर की दुर्गा प्रतिमा शोभायात्रा में सम्मिलित होते हुए एक साथ बसखारी के रास्ते टांडा बलुआ घाट के लिए रवाना हुई और फिर प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला शुरू हो जाता है टांडा बलुआ घाट गंगा किनारे माता रानी की आरती उतारी गई और फिर एक-एक करके मूर्तियों का विसर्जन किया जाता है गंगा मां अपनी गोद में माता रानी को समाहित कर लेती है।
पूरे कार्यक्रम की सुरक्षा व्यवस्था स्थानीय प्रशासन बसखारी थाना अध्यक्ष की देखरेख में पीएससी बल के साथ बहुत ही सुरक्षा पूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। नगरवासियो में स्थानीय प्रशासन की व्यवस्था को लेकर काफी हर्ष का माहौल रहा और अपनी खुशी का इजहार करते हुए केंद्रीय दुर्गापूजा अध्यक्ष भरत गुप्ता ने बसखारी थानाध्यक्ष व किछौछा चौकी इंचार्ज को मातारानी के चित्र भेंट कर माला पहनकर एवं अंग वस्त्र पहनाकर उनका धन्यवाद व्यापित किया। दुर्गा पूजा कार्यक्रम से लेकर शोभा यात्रा और विसर्जन तक वालंटियर के रूप में समितियों के पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं विजय निषाद,आकाश निषाद,हरकेश प्रजापति, दीपक निषाद, साहिल सोनी ,रामजनम सोनी,संजय कश्यप,दुष्यंत कुमार (मोनू),शिवप्रसाद निषाद,चंद्रप्रकाश निषाद,श्यामजी अग्रहरि,संदीप कनौजिया,मनमोहन कसौधन,प्रदुन्न कसौधन,बाबी गुप्ता,संदीप निषाद, दयानंद निषाद,ज्ञानचंद निषाद एवं सहयोगियों ने केंद्रीय दुर्गा पूजा अध्यक्ष भारत गुप्ता के नेतृत्व में अपना तन मन धन सा योगदान दिया कार्यक्रम में हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे और इस शानदार और बेहतरीन माता रानी की विदाई के पल के साक्षी बने।