Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरनकाब लगाकर चोरों ने घर में रखी नकदी व लाखों का जेवरात...

नकाब लगाकर चोरों ने घर में रखी नकदी व लाखों का जेवरात किया पार जांच में जुटी पुलिस

हंसवर, अंबेडकर नगर। बीती रात हंसवर थाना क्षेत्र के सैदपुर लेडूवाडीह गांव के तीरथ प्रजापति के घर में अज्ञात चोरों द्वारा नकाब लगाकर चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताया जाता है कि, तीरथ प्रजापति रोज की तरह रात्रि में खाना खाकर घर के बरामदे में सो रहे थे।

चार माह पहले बेटे की शादी हुई, बहू अपने सास के साथ अलग बरामदे में सो रही थी। सोमवार की रात घर के पीछे से चौदह इंच ईंट की दीवार तोड़कर (नकब) लगाकर चोर घुस गए। कमरे में रखा भूसे में सास-बहू का जेवर तथा दूसरे कमरे में रखें बाक्स का ताला तोड़ व आलमारी का लाकर तोड़कर 13 हजार नकद समेत सोने का हार, सोने का नथिया, सोने की अंगूठी, सोने का एक दो तल्ला झुमका, सोने की माथबेदी, कमरबंद व चांदी का एक मीना तथा स्मार्टफोन समेत कीमती कपड़े उठा ले गए।

महिला के अनुसार लगभग साढ़े तीन लाख रुपये से अधिक का माल उठा ले गए। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे गांव की महिलाएं घर के पीछे नकब की जानकारी स्वजन को दिया तो उनके होश उड़ गए। घर के अंदर बाक्स व आलमारी का ताला टूटा तथा समान बिखरा था।

घटना की सूचना पाते हैं भारी संख्या में उनके घर पर ग्रामीण भी इकट्ठा हो गए। घर वालों द्वारा इसकी सूचना पीआरवी टीम के साथ स्थानीय पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। तथा घटना से संबंधित जानकारी भी लिया गया।

इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि, दिए गए ताहिर के आधार पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर आगे कार्रवाई की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments