हंसवर अंबेडकर नगर। शरद नवरात्रि में बसखारी विकासखंड के अंतर्गत ग्राम साबुक पुर में स्थित 500 वर्ष पुराना दुर्गा मंदिर को बड़े ही भव्य तरीके से ग्राम सभा के लोगों द्वारा लाइट झालरों से सजाया गया था। स्थानीय लोगों द्वारा बताया जाता है कि, यह माता के मंदिर की मिट्टी की चौरी श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत जागृत और चमत्कारी मानी जाती है। मान्यता यह है कि, यहां जो भी सच्चे मन से कोई भी मन्नत मांगी जाती है उसकी मन्नत मां दुर्गा पूर्ण करती है।
शरद नवरात्रि के अष्टमी के दिन मां दुर्गा के नए वस्त्र चढ़ाए गए वहीं नवमी के दिन श्रद्धालुओं ने देसी घी की चावल की पूरी अर्पित की इस अवसर पर मंदिर परिसर में हवन का आयोजन हुआ जिसमें हजारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। शरद नवरात्रि में मंदिर में पूजा पाठ करने का कारभार वीरेंद्र कुमार पांडे को ग्राम सभा के लोगों द्वारा सोपा गया। तथा अन्य दिनों में मंदिर में पूजा पाठ करने के लिए स्थानीय पुरोहित शंकर पांडे द्वारा किया जाता है।
इस मंदिर की ऐसी मान्यता है कि आसपास के नहीं बल्कि 2_4 जिलों से भक्तगण यहां दर्शन करने के लिए आते हैं और मंदिर परिसर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल छाया रहता है। वही महा अष्टमी के दिन बसखारी ब्लॉक प्रमुख संघ के अध्यक्ष कुंवर नरेंद्र मोहन उर्फ संजय सिंह, मंडल अध्यक्ष स्वदेश गौतम, पूर्व मंडल अध्यक्ष सुग्रीम कनौजिया, महामंत्री अनूप गोस्वामी वीरू कनौजिया महाष्टमी के पावन अवसर पर मंदिर परिसर में पूजा अर्चना किया गया।
मौके पर समिति व्यवस्थापक रोहित कुमार सिंह बबलू सिंह अंशु सिंह अभय कुमार सिंह प्रधान प्रदीप सिंह अभिषेक सिंह, उदय प्रताप सिंह जंग बहादुर सिंह, हीरालाल यादव हरिश्चंद्र यादव के साथ-साथ भारी संख्या में स्थानीय ग्रामीण मौजूद रहे। लोगों के विश्वास के केंद्र का बना साबुकपुर का या दुर्गा मंदिर में महा अष्टमी था महानवमी को लोगों द्वारा हवन पूजन कराया गया। यहां के परंपराएं और धार्मिक आस्था हर वर्ष हजारों श्रद्धालुओं को आकर्षित करती है।