Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरजामिया उपाध्यक्ष वफ़ा अब्बास नक़वी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विशेष...

जामिया उपाध्यक्ष वफ़ा अब्बास नक़वी की रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से विशेष भेंट — शिक्षा व युवाओं के नेतृत्व पर हुई सार्थक चर्चा

अम्बेडकरनगर । जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उपाध्यक्ष वफ़ा अब्बास नक़वी ने भारत के रक्षा मंत्री एवं लखनऊ के सांसद माननीय श्री राजनाथ सिंह जी से उनके दिल्ली स्थित आवास पर एक विशेष भेंट की।

अकबरपुर अम्बेडकर नगर के निवासी वफ़ा अब्बास नक़वी ने इस मुलाकात के दौरान देश की शिक्षा व्यवस्था, युवाओं के नेतृत्व विकास और राष्ट्र निर्माण में छात्र संगठनों की भूमिका पर विस्तार से चर्चा की। उन्होंने जामिया विश्वविद्यालय में चल रहे सामाजिक एवं शैक्षणिक कार्यक्रमों की जानकारी दी और युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने के अपने विचार साझा किए।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वफ़ा अब्बास नक़वी के विचारों की प्रशंसा करते हुए कहा कि “देश के युवाओं में अपार संभावनाएँ हैं और उन्हें राष्ट्रहित में अपनी ऊर्जा का उपयोग करना चाहिए।” उन्होंने वफ़ा अब्बास को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और समाज में जागरूकता व एकता के संदेश को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।

यह मुलाकात सौहार्दपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और इसमें शिक्षा, सामाजिक समरसता तथा राष्ट्रीय विकास से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर सार्थक संवाद हुआ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments