टांडा (अंबेडकरनगर)। समाजवादी पार्टी की मासिक बैठक आज मौर्या मैरिज लॉन में उत्साहपूर्वक संपन्न हुई। बैठक के मुख्य अतिथि टांडा विधायक राम मूर्ति वर्मा ने संगठन को पार्टी की “रीढ़ की हड्डी” बताते हुए आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव को लेकर पार्टी की रणनीति पर विस्तार से चर्चा की।
उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत किए बिना जीत संभव नहीं है। सभी कार्यकर्ताओं को बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर जनता के बीच पार्टी की नीतियों को पहुंचाने के निर्देश दिए। साथ ही विधायक ने भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि मौजूदा सरकार तानाशाही रवैया अपना रही है।
उन्होंने किसानों को समय पर खाद न मिलना, युवाओं का बेरोजगार रहना, बिजली विभाग द्वारा किसानों व बुनकरों का उत्पीड़न, तहसीलों व थानों में आम जनता की उपेक्षा जैसे मुद्दों को प्रखरता से उठाया। विधायक ने कहा कि 2027 में सपा की सरकार बनने पर इन जनविरोधी नीतियों को समाप्त कर पीड़ितों को राहत दी जाएगी।
इस मौके पर सभी कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर 2027 के चुनाव में जीत सुनिश्चित करने और अखिलेश यादव को प्रदेश का मुखिया बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का संचालन विधानसभा अध्यक्ष संदीप यादव ने किया। बैठक में सैकड़ों कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।