Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरअपहरण व मारपीट मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल 

अपहरण व मारपीट मामले में तीन अभियुक्त गिरफ्तार, भेजे गए जेल 

बसखारी (अम्बेडकरनगर)। बसखारी थाना क्षेत्र में दर्ज अपहरण व मारपीट के चर्चित मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने वांछित तीन अभियुक्तों अमरेन्द्र उर्फ अमन, रवि व विवेक को बढ़ियानी कट के पास से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गौरतलब है कि पूर्व प्रधान रंजीत पासवान सहित पांच अन्य पर अपहरण व मारपीट सहित गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। 1 अक्टूबर की शाम लगभग 7 बजे जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम के भतीजे आकाश पुत्र सुरेंद्र को त्रिमुहानी से बोलेरो गाड़ी द्वारा अगवा कर लिया गया था। आरोप है कि रंजीत पासवान व उसके साथियों ने आंख पर पट्टी बांधकर पीड़ित को साबुकपुर के पास नहर किनारे खेत में ले जाकर बुरी तरह मारा-पीटा और गंभीर अवस्था में फेंक दिया।

घटना के बाद भीम आर्मी कार्यकर्ताओं, जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम व स्थानीय लोगों ने बसखारी थाने पर पहुंचकर आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी। इस मामले में भाजपा नेता रंजीत पासवान, कुणाल, विपिन, शिवेंद्र, अमरेन्द्र, रवि सहित दर्जनभर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। शेष अन्य की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम सक्रियता से दबिश दे रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments