आलापुर (अंबेडकर नगर)। आलापुर तहसील के वसुधा सिंह सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में एक चौंकाने वाला दृश्य सामने आया, जहां जनता की समस्याओं के समाधान के लिए बैठे जिम्मेदार अधिकारी ही आंख मूंदे खर्राटे भरते नजर आए। खण्ड विकास अधिकारी (जहांगीरगंज) सतीश कुमार सिंह की यह हरकत सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिससे प्रशासनिक व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठ खड़े हुए हैं।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनसुनवाई के लिए अपर पुलिस अधीक्षक (पूर्वी) श्याम देव, उपजिलाधिकारी आलापुर सुभाष सिंह धामी एवं क्षेत्राधिकारी आलापुर प्रदीप सिंह चंदेल मौजूद रहे। जनसुनवाई के दौरान प्रथम पंक्ति में उपजिलाधिकारी सुभाष सिंह धामी के दाहिनी ओर बैठे खण्ड विकास अधिकारी सतीश सिंह न केवल जनता की समस्याओं से बेखबर रहे बल्कि खुलेआम कार्यक्रम के दौरान आंख मूंदे खर्राटे भरते दिखाई दिए।
दूर-दराज के गांवों से अपनी समस्याओं के समाधान की उम्मीद लेकर आए फरियादी अधिकारियों से न्याय की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी की यह लापरवाही प्रशासनिक व्यवस्था पर सवालिया निशान लगाती है। जनता में यह चर्चा है कि जब खण्ड विकास अधिकारी खुद समाधान दिवस में इस तरह लापरवाह हैं तो उनके अधीनस्थ कर्मचारी शिकायतों का निस्तारण कैसे करेंगे, इसका सहज अंदाजा लगाया जा सकता है।
इस वायरल तस्वीर ने न केवल विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए हैं बल्कि यह भी दर्शाता है कि जनता की समस्याओं के प्रति कुछ अधिकारी कितने उदासीन हैं।