Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरमोबाइल चोरी का खुलासा: दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार, पुलिस की...

मोबाइल चोरी का खुलासा: दो शातिर चोर माल सहित गिरफ्तार, पुलिस की बड़ी सफलता

आलापुर (अंबेडकर नगर)। थाना राजेसुल्तानपुर पुलिस को उस समय बड़ी सफलता मिली जब मोबाइल की दुकान से लाखों रुपये के सामान की चोरी करने वाले दो शातिर चोर चोरी किए गए माल सहित गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

मामला दिनांक 28 अगस्त 2025 का है। ग्राम खरुवाइयां निवासी मिथलेश कुमार यादव पुत्र जंगेश यादव ने थाने पर तहरीर देकर बताया था कि उनकी पदुमपुर चौराहे स्थित मोबाइल फोन की दुकान से रात में लाखों रुपये के मोबाइल व अन्य सामान चोरी हो गए। पुलिस ने तत्काल मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू की।

जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज और सीडीआर का गहन विश्लेषण किया गया। जांच में ऋषभ गोस्वामी पुत्र योगेन्द्र गोस्वामी निवासी ग्राम बटेलीपुर थाना आलापुर तथा रंजन पुत्र सूबेदार निवासी ग्राम बभनपुरा थाना राजेसुल्तानपुर का नाम प्रकाश में आया। मुकदमा संख्या 180/25 में धारा 331(4), 305(ए), 317(2) बीएनएस में विवेचना प्रारंभ कर पुलिस उनकी तलाश में जुट गई।

4 अक्टूबर 2025 को मुखबिर की सूचना पर उप निरीक्षक गोबिंद नारायण मिश्र के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिंघल पट्टी चौराहे के पास सागौन की बाग में दबिश देकर दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार टीम में कांस्टेबल राम अवतार यादव, संजीत पाठक, सतीश यादव व चालक कांस्टेबल ब्रह्मानंद शर्मा शामिल रहे।

गिरफ्तारी के दौरान अभियुक्त ऋषभ के कब्जे से 13 कीपैड व 7 एंड्रॉयड मोबाइल तथा अभियुक्त रंजन के कब्जे से 48 मोबाइल कवर, 8 बैटरी व अन्य सामग्री बरामद की गई। वादी को बुलाकर बरामद माल की पहचान कराई गई, जिसे उसने अपना बताया। पूछताछ में दोनों ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि रंजन पूर्व में उक्त दुकान पर चार वर्ष तक कार्य कर चुका था और उसी ने रेकी कर घटना को अंजाम दिलवाया। चोरी के बाद ऋषभ ने चोरी के माल से ढोलबजवा चौराहे पर मोबाइल की दुकान खोल ली थी।

इस खुलासे से स्थानीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। क्षेत्रीय नागरिकों ने थानाध्यक्ष अक्षय पटेल व पुलिस टीम की तत्परता और कार्यप्रणाली की सराहना की है। चोरी की इस बड़ी वारदात के खुलासे से लोगों ने राहत की सांस ली है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments