बसखारी (अंबेडकर नगर)। बसखारी थाना क्षेत्र में जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम के प्रार्थना पत्र पर दर्ज किडनैपिंग व मारपीट के बहुचर्चित मुकदमे में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने दशरैचा से दो वांछित आरोपियों — विपिन व कुणाल — को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
गौरतलब है कि पूर्व ग्राम प्रधान रंजीत पासवान सहित पांच अन्य पर अपहरण, मारपीट समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। मामला 1 अक्टूबर की शाम का है, जब राजेंद्र गौतम के भतीजे आकाश पुत्र सुरेंद्र को त्रिमुहानी से जाते समय बोलेरो सवार रंजीत पासवान व उसके साथियों ने अगवा कर लिया था। आरोप है कि युवक की आंख पर पट्टी बांधकर उसे दाऊपुर नहर किनारे खेत में ले जाकर बेरहमी से पीटा गया और गंभीर अवस्था में फेंक दिया गया।
घटना के बाद भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं और जिला पंचायत सदस्य राजेंद्र गौतम ने बसखारी थाने पर पहुंचकर तत्काल कार्रवाई की मांग की थी। मामले में भाजपा नेता रंजीत पासवान, कुणाल, विपिन, शिवेंद्र, अमरेंद्र, रवि सहित दर्जनभर लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।
थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश जारी है और जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

