हंसवर अंबेडकर नगर। बसखारी शिक्षा क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सभा हंसवर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं प्राथमिक विद्यालय में गांधी जयंती तथा लाल बहादुर शास्त्री जयंती बड़े उत्साह एवं धूमधाम से मनाई गई।
कार्यक्रम की शुरुआत उच्च प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक सईद अहमद द्वारा ध्वजारोहण से हुई। इसके उपरांत छात्र-छात्राओं ने राष्ट्रगान प्रस्तुत किया और भारत माता की जय, महात्मा गांधी अमर रहें तथा लाल बहादुर शास्त्री अमर रहें के नारों से वातावरण गुंजायमान हो उठा। प्रधानाध्यापक ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया।
वहीं प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक मोहम्मद हातिम ने ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर सहायक अध्यापक समसुजमा अंसारी, धर्मेंद्र कुमार, सविता, महफूज उल हक तथा अनुदेशक गायत्री, भास्कर, बिंदु कुमारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान प्रधानाध्यापक सईद अहमद ने महात्मा गांधी के सत्य, अहिंसा, स्वच्छता और सद्भाव के सिद्धांतों को आत्मसात करने का संदेश दिया। साथ ही, लाल बहादुर शास्त्री जी के “जय जवान, जय किसान” के नारे को देश की प्रगति और आत्मनिर्भरता की आधारशिला बताते हुए बच्चों को उनके जीवन से प्रेरणा लेने की बात कही।