आलापुर (अंबेडकर नगर)। विधानसभा क्षेत्र आलापुर की एक दिल दहला देने वाली घटना में ग्राम भिसवा चितौना की कक्षा 12 की छात्रा कुमारी श्रृष्टि पुत्री बृजेश कुमार गौतम की असामाजिक तत्वों ने निर्मम हत्या कर दी। छात्रा का शव कल शाम गांव के गन्ने के खेत में मिलने से पूरे क्षेत्र में शोक और आक्रोश का माहौल व्याप्त है।
आज प्रातः समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव, पूर्व सांसद एवं आलापुर विधायक त्रिभुवन दत्त तथा सपा जिलाध्यक्ष जंगबहादुर यादव पीड़ित परिवार से मिलने गांव पहुंचे। उन्होंने परिजनों से शोक संवेदना व्यक्त करते हुए ढांढस बंधाया और हर संभव सहयोग का भरोसा दिलाया।
विधायक त्रिभुवन दत्त ने मौके पर मौजूद पुलिस महानिरीक्षक अयोध्या, जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला और पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर. शंकर सहित अन्य अधिकारियों से बातचीत कर घटना का जल्द खुलासा करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। अधिकारियों ने कठोरतम कार्रवाई और हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
इस दौरान सदस्य जिला पंचायत आलोक सिंह यादव, विधान सभा अध्यक्ष अखिलेश यादव, सपा नेता अजय गौतम एडवोकेट, कुंदन यादव, किरदार मेहदी, सुनील गौतम, राजकुमार गौतम, रोशनलाल गौतम, राममूरत गौतम, रवि गौतम, अन्नू कनौजिया, अनिल यादव समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।