Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरमन्दिर की जमीन को एग्रीमेंट पर बेचने का प्रयास लोगों में भड़का...

मन्दिर की जमीन को एग्रीमेंट पर बेचने का प्रयास लोगों में भड़का आक्रोश

आलापुर (अंबेडकर नगर) मठ की जमीन को एग्रीमेंट करने की भनक लगते ही क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त हो गया और सैकड़ो लोग रामजानकी मन्दिर पहुंच कर विरोध जताते हुए जमीन पर मुकदमा लड़ रहे दोनों पक्षों से सहमति पत्र लिखाकर उपजिलाधिकारी आलापुर को भेजा गया। मालूम हो राम जानकी मन्दिर राजे सहरयार पुर के महंथ सीताराम दास एवं समाधि बाबा कुटी के महंथ सुमेर दास के बीच गाटा संख्या 1030 ख रकबा लगभग 16बिस्वा का न्यायालय में विवाद चल रहा था जो दोनों की मृत्यु के बाद दोनों कुटी के वारिस केशवदास व निर्भयदास देख रहे थे। इसी दौरान राम जानकी मन्दिर कुटी के वारिस केशव दास ने उक्त विवादित जमीन को 5 लाख रुपए में दो लोगो को एग्रीमेंट कर दिया। मठ की जमीन को एग्रीमेंट करने की भनक लगते ही मुकदमा लड़ रहे निर्भय दास ने इसकी जानकारी क्षेत्रीय लोगों को दिया और मांग किया कि मठ मंदिर की जमीन फैसला जो भी हो लेकिन किसी के व्यक्तिगत नाम पर दर्ज न हो जिससे मन्दिर पर रहने वाले कोई भी पुजारी उसको क्रय विक्रय न कर सके। इसी बात पर सहमत क्षेत्र के सैकड़ों लोग आज राम जानकी मन्दिर कुटी पहुंच गए जहां केशव दास महंत एवं निर्भय दास महंत से एक सहमति पत्र पर हस्ताक्षर कराया गया कि मठ मंदिर की जमीन को एग्रीमेंट या बिक्री नही किया जाएगा और इसकी जानकारी उपजिला अधिकारी आलापुर को भेजा गया। इस दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति, सभासद,चंद्रेश, मनोज कुमार जयसवाल, मुसाफिर सोनकर, रणविजय सिंह, बी के सिंह, विवेक सिंह, अनवर अहमद, जेपी यादव, चंद्रशेखर सिंह, रामलखन यादव, हारून, मनोज निषाद, प्रदीप मौर्य, अरविन्द सिंह, बबलू सिंह, विनोद सिंह, रणंजय सिंह, संजय सिंह सहित अन्य सैकड़ो गणमान्य लोगों के साथ दोनों कुटी के महंत केशव दास और निर्भय दास मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments