Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरआलापुर में नौजवान भारत सभा ने भगतसिंह के 118वें जन्मदिवस पर विचार...

आलापुर में नौजवान भारत सभा ने भगतसिंह के 118वें जन्मदिवस पर विचार गोष्ठी आयोजित

आलापुर (अंबेडकर नगर)। नौजवान भारत सभा द्वारा शहीद-ए-आजम भगतसिंह की 118वीं जयंती पर रविवार को सिंघलपट्टी बाजार में “भगतसिंह का सपना और हमारा समाज” विषय पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत “मेरा रंग दे बसंती चोला” गीत से की गई। इस अवसर पर सभा के मित्रसेन ने कहा कि भगतसिंह और उनका संगठन ऐसे समाज की परिकल्पना कर रहे थे, जिसमें जाति-धर्म के आधार पर कोई भेदभाव न हो, स्त्रियों को पूर्ण समानता मिले और उत्पादन करने वालों को निर्णय लेने की ताकत हासिल हो। उन्होंने कहा कि भगतसिंह का सपना एक शोषणमुक्त समाज का था।

सभा के विन्द्रेश ने कहा कि आज के युवाओं को भगतसिंह जैसे क्रांतिकारी के विचारों से प्रेरणा लेकर उनके बताए मार्ग पर चलने की जरूरत है। उन्होंने ही कार्यक्रम का संचालन भी किया।

इस मौके पर रामधनी, विशाल, सुशील, आंचल सिंह, आंचल, विनोद, अनुज, शालू, अदिति सिंह, शान्वी सिंह, जानवी सिंह, दिक्षा सिंह, अंतिमा यादव, परी मिश्रा, गरिमा यादव, शिवानी यादव, आकृति पाठक, रिमझिम विश्वकर्मा, प्रिंस, गुलशन, अंश, आदित्य, प्रवीण, शिव सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments