अम्बेडकरनगर: शारदीय नवरात्र के अवसर पर नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा बसखारी के घुरहुपुर गांव में माता जगत जननी का भव्य दरबार सजाया गया है। नवदुर्गा पूजा समिति के संचालक पत्रकार शिलाजीत निषाद और अध्यक्ष चंद्र प्रकाश अनुज निषाद ने विधिवत पूजन-अर्चन कर पंडाल का शुभारंभ किया।
पहले दिन से ही क्षेत्र के ग्रामीण, पुरुष, महिलाएं और बच्चे मां शेरावाली के दर्शन और आशीर्वाद लेने के लिए पहुंच रहे हैं। समिति की युवा टीम ने पूरे उत्साह और मेहनत से पंडाल को आकर्षक रूप से सजाया, जिससे यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया है।
इस अवसर पर नवदुर्गा पूजा समिति के सदस्य चंदन निषाद, शम्भू निषाद, अखिलेश निषाद, सतेन्द्र निषाद, चंद्रिका निषाद समेत भारी संख्या में क्षेत्रवासी मौजूद रहे।
पंडाल में आए श्रद्धालुओं का कहना है कि इस आयोजन ने गांव में नवरात्र का उत्सव और भी भव्य और श्रद्धापूर्ण बना दिया है।