Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरकिछौछा नगर में श्रीरामलीला मंचन का सातवां दिन सजने लगे दुर्गा पंडाल...

किछौछा नगर में श्रीरामलीला मंचन का सातवां दिन सजने लगे दुर्गा पंडाल मां काली की प्रतिमा बनी आकर्षण का केंद्र

  • 21 सितंबर दिन रविवार देर शाम शुरू हुआ किछौछा नगर का श्रीरामलीला मंचन कार्यक्रम 
  • नगर के युवाओं ने संभाली रामलीला मंचन कार्यक्रम की कमान
  • पुरानी कमेटियां हुई भंग युवाओं ने संभाला कमान
  • भारी संख्या में श्रीरामलीला मंचन देखने को उमड रहा राम भक्तों का सैलाब
  • नगर में सजने लगे दुर्गा पंडाल मां काली की प्रतिमा बना आकर्षण का केंद्र

अंबेडकर नगर। नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में ब्रिटिश काल से होता चला आ रहा भगवान श्रीरामचंद्रजी के जीवन पर आधारित 14 दिवसीय श्रीरामलीला मंचन जो राम भक्तों के आस्था और भक्तिभाव का उद्गम केंद्र है।

श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ नगर पंचायत किछौछा के चेयरमैन ओमकार गुप्ता के द्वारा किया गया चेयरमैन ने उतारी आरती और जोरदार गगनभेदी जयकारों जयकारों के साथ श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ किया तदोपरान्त परंपरागत ढंग से सिध्दीविनायक भगवान श्रीगणेश जी की झांकी प्रस्तुत कर पूरे विधि विधान के साथ मुकुट पूजन किया गया और फिर यहीं से रामलीला मंचन का सिलसिला शुरू हुआ।

बताते चलें कि समाजसेवी भारतलाल गुप्ता (भरत भाई) ने बताया कि श्रीरामलीला समिति किछौछा नगर के पूर्व की कमेटियां भंग होने के पश्चात श्रीरामलीला मंचन का कमान नगर के युवाओं ने संभाला और पूर्व की कमेटियों द्वारा श्रीरामलीला मंचन का कमान संभाले हुए युवाओं का सहयोग करने की सहमति के साथ बहुत ही बेहतरीन शानदार ढंग से भक्ति रस से सराबोर होकर श्रीरामलीला मंचन का कार्यक्रम अपने सवाब पर चल रहा है किछौछा नगर ही नहीं वरन आसपास के क्षेत्र के साथ दूर-दराज से भी लोगों का आगमन श्रीरामलीला मंचन देखने के लिए होता है जहां पर हजारों की संख्या में राम भक्तों का जमावड़ा होता है जिसमें महिला,पुरुष,बच्चे,बुजुर्ग देर रात तक रामलीला मंचन को देख भक्ति रस का रसपान करते हैं।

रामभक्तों की भक्ति देखकर पूरा नगर खुशी से झूम उठा।

आगामी 2 अक्टूबर को किछौछा नगर में दशहरा का मेला है जहां पर मेलार्थियों एवं दर्शनार्थियों का जन सैलाब उमडता है और दशानन रावण का पुतला दहन होता है।

श्रीरामलीला मंचन की कमान संभालने वाले नगर के युवाओं में अरविंद कसौधन, विक्की मद्धेशिया, सर्वजीतलाल जायसवाल,रामजी कनौजिया, मुकेश साहू, संजय कश्यप,हरिशंकर अग्रहरि, शैलेंद्र अग्रहरी(SK),अरविंद कसौधन दिल्ली वाले, साहिल सोनी,अमित मद्धेशिया (तीसरा मोर्चा )एवं अन्य सहयोगी कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों से बड़े ही सुंदर ढंग से श्रीरामलीला मंचन का कार्यक्रम निरंतर जारी है। मंच के पुराने कलाकारों एवं युवा कलाकारों द्वारा बहुत ही शानदार ढंग से श्रीरामलीला मंचन की प्रस्तुति चल रही है।

इसी क्रम में श्री दुर्गा पूजा पंडाल भी सजने शुरू हो गए हैं नगरवासियों का भक्ति भाव अपने सवाब पर चल रहा है वही बीते दिन 26 सितंबर को मां काली स्वरूप की प्रतिमा पूरे धूमधाम के साथ ढोल नगाड़े डीजे की धुन पर भक्तिरस से सराबोर और गगन भेजी जयकारों के साथ नगर में आगमन होने के पश्चात मां काली की प्रतिमा पंडाल की शोभा को इस कदर बढ़ाया मानों कि साक्षात किछौछा नगर में मां काली विराजमान है जो की आकर्षण का और चर्चा का केंद्र बना हुआ है। वहीं सुरक्षा व्यवस्था की दृष्टि से बसखारी पुलिस प्रशासन पुलिस बल एवं पीएसी बल के साथ पूरी तरह मुस्तैद नजर आ रही है। किसी भी प्रकार की अनहोनी से निपटने के लिए बसखारी पुलिस प्रशासन 24 घंटा नगरवासियों की सेवा में तत्पर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments