Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरडॉ बी आर अंबेडकर का चित्र बना झंडा पैर से कुचलना का...

डॉ बी आर अंबेडकर का चित्र बना झंडा पैर से कुचलना का वीडियो वायरल मुकदमा पंजीकृत

हंसवर अंबेडकर नगर। तीन दिन पहले तकिया मोहल्ले में दुर्गा पूजा कार्यक्रम में डीजे पर डांस के दौरान छप्पर से डॉ आंबेडकर का चित्र बना हुआ झंडा निकाल कर पैर से कुचलने वीडियो वायरल हो रहा है।

जिसकी जानकारी आज होते ही भारी संख्या में हरिजन बस्ती के ग्रामीण थाना पहुंच गए। हां वायरल वीडियो से ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे। थाने पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीणों को पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों की मांग पर केस दर्ज कर लिया गया। हंसवर ग्राम सभा के तकिया मोहल्ले में दुर्गा पंडाल के डीजे की धुन पर नाचते हुए चार नाबालिग बच्चों ने बगल छप्पर से डॉ बी आर अंबेडकर का चित्र बना हुआ झंडा उठा लिया और हवा में लहराते हुए पैरों से कुचल दिया।

वीडियो की जानकारी होते हैं मुकदमा दर्ज के लिए करने के लिए अंबेडकर पार्क में हरिजन बस्ती के इकट्ठा ग्मीण   जिसमें एक मानसिक रूप कमजोर बताया जा रहा है। जानकारी होने पर ग्रामीण इकट्ठा होकर आंबेडकर को अपमानित करने का विरोध किया। जब वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल होने पता चला। आक्रोशित सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष, युवक-युवतियां, बच्चे पहुंचकर कार्रवाई की मांग करने लगे।

ग्रामीण रितेश सिंहा के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments