हंसवर अंबेडकर नगर। तीन दिन पहले तकिया मोहल्ले में दुर्गा पूजा कार्यक्रम में डीजे पर डांस के दौरान छप्पर से डॉ आंबेडकर का चित्र बना हुआ झंडा निकाल कर पैर से कुचलने वीडियो वायरल हो रहा है।
जिसकी जानकारी आज होते ही भारी संख्या में हरिजन बस्ती के ग्रामीण थाना पहुंच गए। हां वायरल वीडियो से ग्रामीण काफी आक्रोशित नजर आ रहे थे। थाने पहुंचे भारी संख्या में ग्रामीणों को पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया। इसके बाद ग्रामीण शांत हुए। ग्रामीणों की मांग पर केस दर्ज कर लिया गया। हंसवर ग्राम सभा के तकिया मोहल्ले में दुर्गा पंडाल के डीजे की धुन पर नाचते हुए चार नाबालिग बच्चों ने बगल छप्पर से डॉ बी आर अंबेडकर का चित्र बना हुआ झंडा उठा लिया और हवा में लहराते हुए पैरों से कुचल दिया।

ग्रामीण रितेश सिंहा के तहरीर पर पुलिस ने केस दर्ज किया है। इस संबंध में थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।