Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबालिकाओं में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए बैंक भ्रमण कार्यक्रम

बालिकाओं में वित्तीय साक्षरता बढ़ाने के लिए बैंक भ्रमण कार्यक्रम

अंबेडकर नगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला के मार्गदर्शन में जनपद के विभिन्न विद्यालयों में बालिकाओं हेतु “बैंक भ्रमण एवं खाता संचालन प्रक्रिया संबंधी जागरूकता कार्यक्रम” का आयोजन किया गया। इस पहल का उद्देश्य छात्राओं को बैंकिंग प्रणाली से परिचित कराना और उनमें वित्तीय साक्षरता एवं आत्मनिर्भरता की भावना विकसित करना रहा।

बैंक शाखाओं का भ्रमण कराकर व्यावहारिक जानकारी प्रदान की गई।

कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को नजदीकी बैंक शाखाओं का भ्रमण कराया गया, जहाँ बैंक अधिकारियों ने उन्हें खाता खोलने की प्रक्रिया, जमा-निकासी की विधि, पासबुक/एटीएम के प्रयोग, डिजिटल बैंकिंग की सुविधाएँ तथा बचत की आवश्यकता के बारे में विस्तार से जानकारी दी।

विशेष रूप से कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, रतना भियॉंव की छात्राओं को भी मिशन शक्ति के अंतर्गत बैंक भ्रमण कराया गया। वहाँ बैंक कर्मियों ने बालिकाओं को खाता खोलने से लेकर पैसा जमा करने व निकालने तक की संपूर्ण प्रक्रिया को समझाया। इसके साथ ही डिजिटल बैंकिंग और सरकारी योजनाओं से जुड़े लाभों की जानकारी देकर उन्हें भविष्य में आर्थिक रूप से सशक्त बनने के लिए प्रेरित किया गया।

भ्रमण के दौरान छात्राओं ने बैंक कर्मियों से सीधे प्रश्न पूछे और अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया। खाता संचालन एवं लेन-देन की प्रक्रिया को प्रत्यक्ष रूप से समझकर उनका आत्मविश्वास बढ़ा और वे भविष्य के लिए अधिक वित्तीय रूप से सजग हुईं।

जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर बालिका बैंकिंग प्रणाली को भली-भांति समझ सके।

महिलाओं एवं बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलम्बन के लिए मिशन शक्ति विशेष अभियान के पांचवें चरण की कार्ययोजना के क्रम में समस्त प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कम्पोजिट तथा के०जी०बी०वी विद्यालयों में अध्ययनरत बालिकाओं को बैंक भ्रमण कराया गया तथा खाता संचालन सम्बन्धी प्रक्रिया को समझाते हुए उन्हें जागरूक किया गया।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments