हंसवर अंबेडकर नगर। संदिग्ध महिलाओं ने आभूषण देखने के बहाने ज्वेलर्स की दुकान पर पहुंची चार पीस सोने का कुंडल लेकर गायब हो गई।
महिलाओं के जाने के बाद दुकानदार सामान रखने के दौरान पता चला चार पीस कुंडल कम है। हंसवर के मुंडेरा गांव के राजेश गुप्ता हीरापुर बाजार नौरहनी रोड़ पर स्थित भवानी भीख सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने राजेश गुप्ता ज्वैलर्स नाम से दुकान चलाते हैं।
बुधवार की सुबह करीब ग्यारह बजे दो महिलाएं आभूषण खरीदने पहुंची थीं। दुकानदार द्वारा आभूषण दिखाई गई। आभूषण पसंद आने पर दूसरे दिन लेने की बात कही गई। आरोप है पीछे मुड़कर देखने लगा, उसी समय एक महिला ने काउंटर में हाथ डालने लगी। गिनती करते समय आभूषण कम होने पर शक हुआ। सूचना पर पीआरवी टीम पहुंचकर, स्थानीय पुलिस को बुलाया। दोनों महिलाएं बाइक पर बैठकर हीरापुर बाजार की तरफ निकल गई।
दुकानदार की जांच में आभूषण कम होने की बात निकलकर सामने आई है। आभूषण की कीमत पचास हजार बताई जा रही है। दोनों संदिग्ध महिलाओं का कोई सुराग नहीं लग सका। व्यवसायी ने बताया दारोगा दीपक प्रजापति जांच पड़ताल कर, स्वयं तहरीर लिखकर ले गए। पुलिस के मुताबिक व्यवसायी की दुकान में सीसी कैमरा नहीं लगा है, आभूषण चोरी के आरोपों की जांच कराई की रही है।