अम्बेडकरनगर। सखारी डिवाहरे बाबा देवस्थान पर नवरात्रि के अवसर पर महंत श्री श्री 108 रामकृष्ण शास्त्री जी महाराज तथा देवस्थान समिति अध्यक्ष रामकुमार गुप्ता, भगीरथी गौड़, कमलेश साहू और अन्य कार्यकर्ताओं ने आम, नीम, आंवला, बेल के पौधों का वृक्षारोपण यज्ञ मंडप स्थल पर किया।
रामलीला समिति संयोजक रामकुमार गुप्ता ने बताया कि इन पौधों का हिंदू धर्म ग्रंथों में पूजा-अर्चना में विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी रामलीला समिति बसखारी द्वारा 29 सितंबर से मुकुट पूजन व मंच पूजन और 30 सितंबर से रामलीला मंचन का कार्यक्रम शुरू होगा।
रामलीला का आयोजन शाम 8:00 बजे से होगा, जिसमें सभी कलाकार, पात्र, स्थानीय व्यापारी और युवा मंचन में भाग लेंगे। कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने के लिए अध्यक्ष राहुल गौड़, उपाध्यक्ष रमेश रावत, श्रवण गौड़, पवन साहू, रजिराम मौर्य, जयशंकर त्रिपाठी, प्रेम पाटिल और लालजी सोनकर सहित अन्य कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
विशेष रूप से 7 अक्टूबर को रावण वध और पूतला दहन के साथ दशहरा मेला आयोजित होगा, जबकि 8 अक्टूबर को बसखारी की ऐतिहासिक रामलीला भरत मिलाप के साथ सम्पन्न होगी।