बसखारी अम्बेडकरनगर। साबुकपुर के डड़वा गांव के पास स्थित पुरानी पुलिया को नहर विभाग द्वारा जमींदोज किए जाने के बाद ग्रामवासियों को आवागमन में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इस पुलिया से डड़वा गांव के लगभग डेढ़ सौ लोग बसखारी, हीरापुर, सलेमपुर सहित कई बाजारों तक पहुंचते थे।
पुलिया टूट जाने के कारण ग्रामीणों को अब मुख्य मार्ग तक पैदल या अस्थायी रूप से बनाए गए खंबे से गुजरना पड़ रहा है। महिलाओं और बच्चों के लिए यह मार्ग जोखिम भरा हो गया है, क्योंकि बुजुर्ग और बच्चे आसानी से पानी में गिर सकते हैं। इसके अलावा, साइकिल और मोटरसाइकिल जैसी यातायात सुविधाओं में भी परेशानी आ रही है, जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं।
नहर विभाग के जूनियर इंजीनियर शिवा तिवारी ने बताया कि पुरानी पुलिया काफी जर्जर स्थिति में थी और यह किसी भी समय दुर्घटना का कारण बन सकती थी। इसलिए सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इसे हटाया गया। उन्होंने कहा कि गांव से लगभग 120 मीटर की दूरी पर नई पुलिया का निर्माण विभाग द्वारा कराया गया है उससे ग्रामवासी आवागमन कर सकते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि नई पुलिया निर्माण में जल्द से जल्द तेजी लाई जाए ताकि उनके आवागमन की समस्याओं का स्थायी समाधान हो सके।