आलापुर,अम्बेडकरनगर। रामनगर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय माडरमऊ में आज “मीना मंच” कार्यक्रम बड़े ही उत्साह और गरिमामयी वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बालिकाओं में आत्मविश्वास का संचार करना, उन्हें उनके अधिकारों के प्रति जागरूक बनाना तथा समाज में व्याप्त लैंगिक असमानताओं के प्रति सजग करना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ
मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और पुष्प अर्पण के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई। विद्यालय परिवार ने मुख्य अतिथि अभिषेक यादव (ARP, रामनगर), विशिष्ट अतिथि पत्रकार रमेश मौर्य और कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं सुगमकर्ता ऊषा पांडेय का माल्यार्पण एवं अंगवस्त्र भेंट कर स्वागत किया।
बालिकाओं की प्रस्तुतियाँ
विद्यालय की छात्राओं ने सरस्वती वंदना, स्वागत गीत और बालिका शिक्षा व लैंगिक समानता पर आधारित नाट्य प्रस्तुति दी। उनकी अभिव्यक्ति और प्रस्तुति क्षमता ने सभी को भावविभोर कर दिया।
अतिथियों के विचार
मुख्य अतिथि अभिषेक यादव ने कहा कि बालिकाओं को मंच प्रदान करना और उनके विचारों को प्रकट करने का अवसर देना सराहनीय पहल है।
अध्यक्षता कर रही ऊषा पांडेय ने इसे एक आंदोलन बताते हुए कहा कि मीना मंच समाज में रूढ़ियों को तोड़कर बालिकाओं को नई दिशा देता है।
विशिष्ट अतिथि रमेश मौर्य ने छात्राओं की सराहना करते हुए विद्यालय परिवार को बधाई दी।
पुरस्कार वितरण
कार्यक्रम के अंत में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं — अनन्या चौहान, वैष्णवी, सुगंध, गुलाबी, कोशिकी, अंजू और प्रवीण कुमार — को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया।
उपस्थित गणमान्यजन
इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रफीउल्लाह खान, शिक्षकगण रवि मौर्य, अंकुर यादव, प्रियंका मौर्य, बृजेश कुमार, सुशीला देवी, कलावती देवी, अभिभावक तथा छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन अंकुर यादव ने कुशलतापूर्वक किया।

