Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरडिस्ट्रिक्ट यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड से हुए सम्मानित

डिस्ट्रिक्ट यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड से हुए सम्मानित

हंसवर अंबेडकर नगर। जनपद के दो युवाओं ने करनाल हरियाणा में अंबेडकर नगर का प्रतिनिधित्व कर मान बढ़ाया है। समाजसेवा में उत्कृष्ट कार्य करने हेतु महिला अवॉर्डी आरम्भ फाउंडेशन अध्यक्ष संध्या सिंह व पुरुष अवॉर्डी संकल्प मानव सेवा संस्था के प्रबंधक सूरज गुप्ता को वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑफ एक्सीलेंस, इंग्लैंड की तरफ से निफा संस्था के रजत जयंती समारोह में करनाल, हरियाणा में 23 सितंबर 2025 को मुख्य अतिथि हरियाणा विधानसभा के स्पीकर हरविंदर कल्याण की उपस्थिति में निफा संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रीतपाल सिंह पन्नू के द्वारा सम्मानित किया गया। यह जानकारी जनपद वापसी पर 24 सितंबर को संध्या सिंह के द्वारा दी गई।
सामाजिक संस्था निफा (नेशनल इंटीग्रेटेड फोरम ऑफ आर्टिस्ट्स एंड एक्टिविस्ट्स) की सिल्वर जुबली कार्यक्रम 21 से 24 सितंबर 2025 तक दिल्ली और हरियाणा में देश व केंद्र शासित प्रदेश प्रदेशों सहित लगभग 3000 समाजसेवी सम्मिलित हुए।
राष्ट्रीय युवा पुरस्कार एवं छः बार गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड से सम्मानित हो चुकी संस्था निफा के इस रजत जयंती समारोह में पूरे देश के प्रत्येक जिले से एक महिला व एक पुरुष को डिस्ट्रिक्ट यंग कम्युनिटी चैंपियन अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
संस्था द्वारा अवॉर्डी को मोमेंटों, वर्ल्ड बुक आफ रिकार्ड, इंग्लैंड द्वारा जारी सर्टिफिकेट प्रदान किया गया। दोनों युवाओं ने इस सम्मान को जनपद वासियों को समर्पित किया है।
जनपद को मिली इस उपलब्धि पर समस्त जिले के लोगों ने हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दे रहे है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments