Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरअम्बेडकर नगर: राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरुवांव में एक हफ्ते से...

अम्बेडकर नगर: राजेसुल्तानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम खरुवांव में एक हफ्ते से गायब 45 वर्षीय अधेड़ का शव पेड़ से लटका मिला

आलापुर (अम्बेडकर नगर) थाना क्षेत्र के ग्राम खरुवांव निवासी 45 वर्षीय अधेड़ सुखदेव निषाद का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ के फंदे से लटका हुआ पाया गया। शव इतनी बुरी तरह सड़ा हुआ था कि देखने से ऐसा लग रहा था कि यह घटना हफ्तों पहले हुई थी।

जानकारी के अनुसार, राम जानकी मंदिर कुटी देवरिया बुजुर्ग के पीछे झाड़ियों में बकरी चराने वाले चरवाहों ने सुबह दुर्गन्ध महसूस की और देखा कि एक व्यक्ति का शव पेड़ की डाल पर लटका हुआ है। सूचना मिलते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे।

थानाध्यक्ष राजेसुल्तानपुर अक्षय पटेल अपने हमराही सिपाहियों के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से उतारकर कब्जे में लिया। ग्रामीणों ने शव की पहचान हफ्ते भर पहले घर से गायब सुखदेव निषाद के रूप में की। मृतक घर पर ठेला चलाकर और मेहनत-मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था।

सूचना अनुसार, मृतक की पत्नी प्रमिला और उनके पुत्र रामजीत, अमरजीत, अनरजीत, चंदन, लक्ष्मण तथा बेटी नंदिनी हादसे के बाद बुरी तरह आहत हैं। मृतक की पत्नी ने बताया कि 14 सितंबर को उन्होंने थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी।

थानाध्यक्ष अक्षय पटेल ने बताया कि मृतक की मौत कैसे हुई और शव पेड़ पर कैसे लटका, इसकी जांच-पड़ताल की जा रही है। शव को जिला अस्पताल भेजकर पोस्टमार्टम किया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना का असली कारण सामने आएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments