Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरदबंगों ने जमीन पर काम कर रहे व्यक्ति पर किया हमला, पैर...

दबंगों ने जमीन पर काम कर रहे व्यक्ति पर किया हमला, पैर टूटा – कार्रवाई न होने पर एसपी से लगाई गुहार

अंबेडकरनगर। थाना बसखारी क्षेत्र के रसूलपुर दरगाह निवासी सैय्यद नूरुद्दीन अशरफ ने दबंगई और पुलिस की उदासीनता के खिलाफ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है।

पीड़ित नूरुद्दीन अशरफ का आरोप है कि उनके पिता की मजार के पास बारिश से गिरी दीवार और पावा की मरम्मत वे कर रहे थे। इसी दौरान नफीस खादिम और मुन्ना मैनेजर, जो अशरफ नियां के मैनेजर बताए जाते हैं, कथित तौर पर सैय्यद हम्माद अशरफ के इशारे पर वहां पहुंच गए और दीवार व पावा गिराने लगे।

जब नूरुद्दीन अशरफ ने इसका विरोध किया तो आरोपियों ने लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से उन पर हमला कर दिया। हमले में उनके पैर में गंभीर चोट आई और फ्रैक्चर हो गया।

पीड़ित का कहना है कि घटना की सूचना उन्होंने 12 सितम्बर 2025 को ही थाना बसखारी में लिखित रूप से दी थी, लेकिन पुलिस ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि विपक्षियों के दबाव में स्थानीय पुलिस शिकायत को दबा रही है।

नूरुद्दीन अशरफ ने पुलिस अधीक्षक से मांग की है कि उनके चोटों का चिकित्सीय परीक्षण कराया जाए और हमलावरों पर प्राथमिकी दर्ज कर सख्त कार्रवाई की जाए। उन्होंने आशंका जताई कि यदि समय रहते कदम नहीं उठाए गए तो विपक्षी किसी भी समय उनके साथ बड़ी अप्रिय घटना कर सकते हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments