Friday, October 24, 2025
Homeअम्बेडकरनगरहंसवर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

हंसवर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक सम्पन्न

हंसवर,अंबेडकर नगर। आगामी त्यौहारों को लेकर रविवार को हंसवर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने की।

बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत नागरिकों, धर्मगुरुओं, जुलूस आयोजकों तथा डीजे संचालकों को आमंत्रित किया गया। प्रभारी निरीक्षक ने विश्वकर्मा पूजा, शारदीय नवरात्र, दुर्गा प्रतिमा विसर्जन व दशहरा के मद्देनज़र सभी से सौहार्दपूर्ण माहौल बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान शांति व्यवस्था भंग करने की किसी भी कोशिश को बर्दाश्त नहीं किया जाएगी।

उन्होंने प्रतिमा विसर्जन यात्राओं के मार्ग एवं क्षेत्रीय समस्याओं की जानकारी ली और निर्देश दिया कि डीजे संचालक दुर्गा पंडालों में अधिकतम चार साउंड सिस्टम कम आवाज़ में ही बजाएं। किसी तरह की अफवाह फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी तथा किसी भी अप्रिय स्थिति की सूचना तत्काल पुलिस को दें। प्रभारी निरीक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि किसी भी नए रीति-रिवाज की शुरुआत नहीं की जाएगी।

बैठक में प्रधान रोशनलाल, हंसवर प्रधान प्रतिनिधि विधान चंद, रामस्वरूप, रामप्रीत, अशोक माली, आशीष पासवान, बुधई राम प्रजापति,नारद विश्वकर्मा, सचिन प्रजापति, गयादीन यादव, प्रत्यूष कुमार, वीरेंद्र कुमार मौर्य, युधिष्ठिर कुमार, रामलखन, नरोत्तम मौर्य, ओमकार चौहान, संदीप गोस्वामी समेत कई लोग मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments