हंसवर अंबेडकर नगर। जिले के संपूर्ण थानों के साथ-साथ हंसवर थाना परिसर में 13 सितंबर 2025 शनिवार को थाना प्रभारी वीरेंद्र बहादुर सिंह की देखरेख में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिस्म अलग-अलग क्षेत्र से फरियादी पहुंचे।
समाधान दिवस में आए परियों द्वारा राजस्व विभाग के दो शिकायती पत्र तथा पुलिस विभाग के दो शिकायती पत्र फरियादियों द्वारा दिया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस से संबंधित आए हैं दोनों प्रार्थना पत्रों का तत्काल निस्तारण कर दिया गया। तथा राजस्व विभाग के आए हुए शिकायती पत्र को संबंधित लेखपाल को सौंप कर जल्द से जल्द निस्तारण करने के लिए कहा गया। समाधान दिवस में क्षेत्र के सभी क्षेत्रीय लेखपाल के साथ-साथ भारी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहे।