बसखारी (अम्बेडकरनगर)। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी अंतर्गत कार्यरत सभी एएनएम, सीएचओ और आशा कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि 19 सितम्बर 2025 को कलेक्ट्रेट सभागार में दिव्यांग जनों की समस्याओं के निस्तारण हेतु मोबाइल कोर्ट का आयोजन किया जाएगा।
स्वास्थ्य विभाग ने स्पष्ट किया है कि प्रत्येक कार्मिक अपने-अपने कार्यक्षेत्र के सभी दिव्यांग जनों को इस आयोजन की जानकारी उपलब्ध कराएं तथा व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करें, ताकि अधिक से अधिक पात्र दिव्यांगजन अपनी समस्याओं का समाधान पा सकें।