Thursday, October 23, 2025
Homeअम्बेडकरनगरबसखारी सीएचसी की समीक्षा बैठक: जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों का वेतन रोका,...

बसखारी सीएचसी की समीक्षा बैठक: जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों का वेतन रोका, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही पर जताई सख्ती

अंबेडकरनगर। जिलाधिकारी अनुपम शुक्ला ने मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय कुमार शैवाल और उप जिलाधिकारी टांडा की उपस्थिति में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी में स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न कार्यक्रमों की गहन समीक्षा की। इस मौके पर चिकित्सा अधीक्षक सहित फार्मासिस्ट, स्टाफ नर्स, सीएचओ, एएनएम, आशा संगिनी, आशा व अन्य स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।

बैठक में सीएचओ और एएनएम ने अवगत कराया कि वीएचएनडी सत्रों के आयोजन हेतु आवश्यक उपकरण और सामग्री उपलब्ध नहीं है। इस पर जिलाधिकारी ने गंभीरता दिखाते हुए अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी (भंडार) डॉ. रामानंद सिद्धार्थ और स्टोर कीपर हरगोविंद का वेतन रोकने के निर्देश दिए। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को आदेशित किया कि सभी सीएचसी, पीएचसी, उपकेंद्र और टीकाकरण स्थलों पर उपकरण व सामग्री तत्काल उपलब्ध कराई जाए और नियमित रूप से इसकी आपूर्ति सुनिश्चित हो।

समीक्षा में यह भी पाया गया कि एक नसबंदी लाभार्थी का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। इस लापरवाही पर ब्लॉक अकाउंट मैनेजर दिनेश का वेतन अग्रिम आदेश तक रोकने के निर्देश दिए गए।

टीबी रोगियों को नियमित दवा और पोषण पोटली उपलब्ध कराएं – जिलाधिकारी

टीबी उन्मूलन कार्यक्रम की समीक्षा में पाया गया कि आशाओं के पास टीबी रोगियों की लाइन लिस्टिंग उपलब्ध है और मरीजों को नियमित दवाएं मिल रही हैं। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि ग्राम प्रधानों से समन्वय स्थापित कर सभी मरीजों को नियमित पोषण पोटली उपलब्ध कराई जाए। साथ ही आशाओं की कार्यकुशलता का मूल्यांकन कर रैंकिंग तैयार करने और कमजोर प्रदर्शन करने वालों को सुधार के लिए प्रेरित करने के निर्देश दिए।

इसके अलावा नगर पंचायत किछौछा में 26 नई आशाओं की तैनाती के लिए प्रस्ताव मिशन निदेशक को भेजने के आदेश दिए गए। जिलाधिकारी ने यह भी कहा कि जिन उपकेंद्रों का संचालन किराए के भवनों में हो रहा है, उनके लिए भूमि प्राथमिकता पर उपलब्ध कराई जाए और संबंधित उप जिलाधिकारी कार्रवाई सुनिश्चित करें।

सीबीसी मशीन खराब, सेवा प्रदाता कंपनी को चेतावनी

बायोकेमेस्ट्री लैब की समीक्षा में सीबीसी मशीन खराब पाई गई। जिलाधिकारी ने सेवा प्रदाता कंपनी को तीन दिनों में मशीन दुरुस्त करने का आदेश दिया और चेतावनी दी कि निर्धारित समय में सुधार न होने पर कंपनी पर पेनल्टी लगाई जाएगी तथा कार्यवाही भी की जाएगी। इसी क्रम में एक्स-रे टेक्नीशियन को जनपद से तत्काल एक्स-रे फिल्म प्राप्त करने के निर्देश दिए गए।

बैठक के अंत में जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की मंशा के अनुरूप जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराना सर्वोच्च प्राथमिकता है। सभी चिकित्सालय और उपकेंद्रों पर आवश्यक दवाएं, उपकरण और सामग्री हर समय उपलब्ध रहनी चाहिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments