अम्बेडकरनगर। उत्तर प्रदेश प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (PET)-2025 का पहला चरण शनिवार 06 सितंबर को जनपद के परीक्षा केंद्र–21 पर सकुशल सम्पन्न हुआ। सुबह की पहली पाली में 9696 परीक्षार्थियों को सम्मिलित होना था, लेकिन उनमें से मात्र 7862 परीक्षार्थी ही परीक्षा देने पहुँचे, जबकि 1834 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे।
करीब 19 प्रतिशत परीक्षार्थियों की गैरहाजिरी ने शिक्षा जगत और परीक्षा कराने वाली एजेंसियों को भी चौंकाया। विशेषज्ञों के अनुसार, बड़ी संख्या में अनुपस्थिति से परीक्षार्थियों की गंभीरता और परीक्षा प्रणाली को लेकर कई सवाल खड़े होते हैं।
जिलास्तरीय प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए थे। हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल और सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में परीक्षा सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भी केंद्रों का निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लिया।
गौरतलब है कि PET-2025 राज्य स्तर पर सरकारी नौकरियों की भर्ती के लिए पहला चरण है। ऐसे में अम्बेडकरनगर जैसे जिले में लगभग एक हजार आठ सौ चौंतीस परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति प्रशासन और अभ्यर्थियों दोनों के लिए एक गंभीर संकेत मानी जा रही है।