आलापुर (अंबेडकरनगर)। आलापुर तहसील क्षेत्र के महारनपुर नहर किनारे दबंगई का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लालजी पुत्र तपई, सुभाष पुत्र सैलेश और तपई पुत्र सुभाष ने रात के अंधेरे में सरकारी भूमि (पीडब्ल्यूडी) पर लगे बबूल के पेड़ को काट डाला।
गांव के लोगों का कहना है कि दबंगों ने न केवल पेड़ काटा बल्कि खड़े पेड़ की शिनाख्त को भी मिटाने की पूरी कोशिश की। इसके बावजूद चोरी के निशान साफ़ दिखाई दे रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि “चोर कितना भी होशियारी कर ले, लेकिन अपनी चोरी की पहचान कहीं न कहीं छोड़ ही जाता है।”
अब बड़ा सवाल यह है कि जब योगी सरकार लगातार वृक्षारोपण पर करोड़ों रुपये खर्च कर “हरित प्रदेश” का सपना दिखा रही है, तो सरकारी भूमि पर लगे वृक्ष ही दबंगों के निशाने पर क्यों हैं?
ग्रामीणों ने मांग की है कि वन विभाग इस मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करे, ताकि सरकारी वृक्षों की सुरक्षा सुनिश्चित हो और वृक्षारोपण अभियान की साख बनी रहे।