आलापुर (अंबेडकर नगर)। बरसात के मौसम में सांपों का आतंक लगातार बढ़ता जा रहा है। क्षेत्र में सर्पदंश से हो रही मौतों से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। ताजा मामला थाना राजेसुल्तानपुर क्षेत्र के ग्राम भूपतिपुर कोड़रहा का है, जहां 32 वर्षीय अशोक की सांप के डसने से मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार, अशोक देर रात घर के बरामदे में सोए हुए थे। इसी दौरान जहरीले सांप ने उन्हें डस लिया। सुबह जब परिजनों ने जगाने की कोशिश की तो वह बेसुध पड़े मिले। आनन-फानन में उन्हें बसखारी के निजी चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक चार भाइयों में सबसे छोटा था। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पत्नी सीमा और मां कुमारी देवी रो-रोकर बार-बार बेहोश हो जा रही हैं। मृतक की शादी चार वर्ष पूर्व हुई थी और उसके गोद में अभी तीन माह की बच्ची है।
घटना की जानकारी मिलते ही नौजवान भारत सभा के मित्रसेन, विन्द्रेश, डब्लू, प्रशान्त पांडेय, ओमप्रकाश, राजन आदि साथी मौके पर पहुंचकर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।