हंसवर अंबेडकर नगर। रविवार सुबह करीब 8:30 बजे हंसवर थाना क्षेत्र के वर्गीनिजामपुर निवासी सुभाष यादव प्रतिदिन की तरह दूध बेचने जा रहे थे। जैनुद्दीनपुर मोइन खां के खेत के समीप पहुंचे ही थे की बाइक सवार दो हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। बाइक सवार दुधिया के गिरने पर हमलावर लोहे की राड़ व बाइक की चैन से ताबड़तोड़ हमलाकर लहुलुहान कर दिया। हमले में सिर फट गया और हाथ फैक्चर हो गया। बाइक सवार हमलावर मौका देख फरार हो गए। मौके पर घटनास्थल पहुंचे फरीदपुर के पूर्व प्रधान दुर्गेश यादव ने युवक को बेहोशी की हालत में एम्बुलेंस के जरिए सीएचसी बसखारी पहुंचाया। जहां चिकित्सालय गंभीरावस्था में जिला अस्पताल रेफर कर दिया। घायल की तहरीर पर अज्ञात हमलावरों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है । प्रभारी निरीक्षक वीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हमलावरों की तलाश की जा रही है।
दूध बेचने जा रहे युवक पर अज्ञात बाइक सवार ने किया जानलेवा हमला मुकदमा पंजीकृत
RELATED ARTICLES