Sunday, August 31, 2025
Homeअम्बेडकरनगरमानदेय भुगतान न मिलने से जूझ रही केयर टेकर महिलाएँ, अधिकारियों ने...

मानदेय भुगतान न मिलने से जूझ रही केयर टेकर महिलाएँ, अधिकारियों ने दिया समाधान का भरोसा

आलापुर (अंबेडकरनगर)। विकास खण्ड जहांगीरगंज मुख्यालय पर शनिवार को आयोजित बैठक में सामुदायिक शौचालय पर तैनात केयर टेकर महिलाओं ने अपनी समस्याओं को खुलकर रखा। खण्ड विकास अधिकारी सतीश कुमार सिंह, सहायक विकास अधिकारी पंचायत योगेन्द्र नाथ सिंह तथा एडीओ आईएसबी अरुण कुमार चतुर्वेदी ने महिलाओं की बात सुनी और जल्द समाधान का भरोसा दिया।

बैठक में केयर टेकर महिलाओं ने बताया कि वे लगभग 5 वर्षों से ड्यूटी कर रही हैं, लेकिन उन्हें नियमित मानदेय नहीं मिल रहा। शासनादेश के अनुसार उन्हें 9 हजार रुपये मासिक मानदेय और 3 हजार रुपये सफाई मद से मिलने चाहिए, लेकिन अधिकांश को महीनों से भुगतान नहीं हुआ। किसी को 3 माह का तो किसी को 8 माह और कुछ को 15 माह का मानदेय ही दिया गया है।

महिलाओं ने कहा कि शासन की मंशा गरीब, विधवा, विकलांग व परित्यक्ता महिलाओं के जीवन स्तर में सुधार लाने की थी, लेकिन कर्मचारियों की मनमानी और उदासीनता के कारण उनके परिवार भुखमरी की कगार पर पहुँच गए हैं। कई महीनों का बकाया मानदेय एक साथ दिए जाने पर समूह में विवाद और अवैध वसूली जैसी समस्याएँ भी सामने आ रही हैं।

महिलाओं ने यह भी सवाल उठाया कि समूह से बैंक सखी, मनरेगा मेट, जल जीवन मिशन व विद्युत सखी जैसी जिम्मेदारियाँ तो दी जा रही हैं, लेकिन केयर टेकर महिलाओं को ही मानदेय भुगतान में टालमटोल क्यों की जा रही है।

केयर टेकर सुनीता, फूलमती, शीला, सुमन, सुजाता गोंड, रीता निषाद, सुधरा देवी, किस्मत्ती, संगीता, सरिता, रोली, प्रेमशीला, सोना देवी सहित कई महिलाओं ने अपनी व्यथा अधिकारियों के सामने रखी।

खण्ड विकास अधिकारी ने कहा कि सभी शिकायतों को बीएमएम को नोट कराया गया है और प्राथमिकता से निस्तारित कराया जाएगा। सहायक विकास अधिकारी व एडीओ आईएसबी ने भी आश्वासन दिया कि जल्द ही मानदेय भुगतान की समस्या का समाधान किया जाएगा

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments